Breaking News

अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति का जिला सम्मेलन संपन्न, नई कार्यकारणी गठित

अल्मोड़ा। अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति का 7 वां जिला सम्मेलन प्रेरणा सदन में संपन्न हुआ। सम्मेलन की शुरूआत झंडा रोहण के साथ किया गया। कार्यक्रम का पहले व खुला सत्र की शुरुआत शहीद जवानों, कोरोना के दौरान जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि से उनकी याद में दो मिनट का मौन रखकर की गई।

इस दौरान जिला सचिव द्वारा वर्ष 2019 से अब तक संगठन द्वारा किए गए कार्यों पर राजनीतिक व सांगठनिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। जिस पर संगठन के सभी सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त किए। रिपोर्ट पर चर्चा करते हुए सदस्यों ने कहा कि आज देश बड़ी गंभीर चुनौतियों से जूझ रहा है। जहां एक ओर बेरोजगारी अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच चुकी है और रोजगार के अवसर खत्म होते जा रहे हैं। शिक्षा, स्वास्थ आम आदमी की पहुंच से दूर होता जा रहा है मोदी सरकार चंद बड़े कॉरपोरेट घरानों को भारी छूट देकर जनता के पैसे को मनमाने तरीके से खर्च कर रही है। ऐसे में यह नीतियां अमानवीय तथा जनता के साथ धोखा है।

कहा कि सरकार मुख्य मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए सांप्रदायिक सोच को बढ़ावा देकर समाज में फूट डालने का कृत्य कर रही है। समय समय पर सरकार का दलित, मजदूर, किसान व महिलाओं के खिलाफ चेहरा उजागर होता रहा है। जनसरोकारों, सामाजिक सुरक्षा के बजट निरंतर कम किए जा रहे हैं। महिलाओं के मुद्दों के समाधान के बजाय हमे धार्मिक कट्टरवाद की तरफ धकेला जा रहा है। धर्म के आधार पर राजनीति को संवैधानिक बताने की असंवेधनिक कोशिश की जा रही है। ऐसी स्थिति के बीच लोगों से सरकार देशप्रेम दिखाने को तिरंगा फहराने की बात कह रही है और ये वो सरकार है जिसके अधिकांश लोग तिरंगे को लंबे समय तक देश का झंडा नहीं मानते थे।

सम्मेलन में बढ़ती महिला हिंसा के खिलाफ, महिला आरक्षण बिल लागू किए जाने, बढ़ती मंहगाई, सरीखे प्रस्तावों के साथ हेलंग में ग्रामीण महिलाओं के साथ सुरक्षा बलों द्वारा की गई अभद्रता की निंदा तथा दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की गई।

इस दौरान सत्र को उत्तराखंड किसान सभा के दिनेश पांडे, सीटू के आर.पी. जोशी जनवादी नौजवान सभा के राज्य अध्यक्ष यूसुफ तिवारी ने अपने संगठन की शुभकामनाओं के वक्तव्य से की। खुले सत्र की अध्यक्षता मुन्नी प्रसाद तथा रजनी पंत ने की।

सम्मेलन में नई 15 सदस्यीय कार्यकारणी का गठन किया गया। अध्यक्ष चंदा राना, सचिव पूनम तिवाड़ी, सह सचिव रजनी पंत, कोषाध्यक्ष राधा नेगी, उपाध्यक्ष मुन्नी प्रसाद के अतरिक्त प्रेमा पाण्डे, भावना तिवारी, रीतू रावत, पार्वती रावत, ममता बिष्ट, किरन, जया पांडे, तनुजा हरबोला तथा दो पद रिक्त रखे गए।

Check Also

Almora:: शहीद कैप्टन दीपक सिंह को मरणोपरांत शौर्य चक्र सम्मान, आतंकवादियों से लोहा लेते हुए वीर गति को प्राप्त हुए थे जांबाज दीपक

अल्मोड़ा। अदम्य साहस, असाधारण वीरता दिखाने और देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले कैप्टन …

preload imagepreload image
19:06