-आधी रात में भूकंप से लोग सहमे, कोई नुकसान नहीं
उत्तरकाशी: उत्तराखंड के उत्तरकाशी क्षेत्र में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किये गये। भारतीय भूकंप विज्ञान केंद्र (Indian Center for Seismology) के अनुसार भूकंप बुधवार रात 02.02 बजे आया। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.1मैग्नीट्यूड दर्ज की गई। खबर लिखने तक कोई नुकसान की सूचना नहीं है।
उत्तराखंड भूकंप की दृष्टि से काफी संवेदनशील है। उत्तरकाशी जिले में पिछले 7 महीने में 13 बार भूकंप आ चुके हैं। देर रात आया भूकंप 7वें महीने में इस जिले में आया 13वां भूकंप रहा। हालांकि इन भूकंप में अभी तक किसी तरह के जन धन की हानि नहीं हुई है। इसके बावजूद बार-बार भूकंप आने से लोग डरे हुए हैं। भू वैज्ञानिक भी इसे बड़े भूकंप का ट्रेलर मान रहे हैं।
उत्तराखंड के कई जिले जोन 5 में आते हैं। यानी इन जिलों में भूकंप का अत्यधिक खतरा बना रहता है। उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिले अति संवेदनशील यानी जोन फाइव में आते हैं। इन जिलों में बीते वर्षों में विनाशकारी भूकंप भी आ चुके हैं।
हमसे whatsapp पर जुड़े
हमसे youtube पर जुड़ें
https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7Di