Breaking News
Oplus_0

अल्मोड़ा में जल्द लगेंगे 30 हजार स्मार्ट विद्युत मीटर, इस माह से होगी शुरूआत, पढ़ें पूरी खबर

-डिवीजन आफिस में हुई UPCL व अडानी पावर की बैठक, स्मार्ट विद्युत मीटर लगाने की रुपरेखा हुई तैयार

अल्मोड़ा: अल्मोड़ा डिवीजन में जल्द स्मार्ट विद्युत मीटर लगाने की योजना के धरातल पर उतरने की उम्मीद है। इसको लेकर शनिवार को डिवीजन आफिस में यूपीसीएल व अडानी पावर के बीच बैठक हुई। पहले चरण में पूरे कुमाउं में साढ़े 6 लाख व अल्मोड़ा डिवीजन में 30 हजार स्मार्ट विद्युत मीटर लगाए जाएंगे। बैठक में इसको लेकर रूपरेखा तैयार की गई।

अधिशासी अभियंता कन्हैया जी मिश्रा ने बताया कि सबसे पहले स्मार्ट विद्युत मीटर पॉवर हाउस व ट्रांसफॉर्मर में लगेंगे। इसके बाद वाणिज्यिक उपभोक्ता व घरों में स्मार्ट विद्युत मीटर लगेंगे। इसके लिए यूपीसीएल मुख्यालय से टेंडर हुआ है। अडानी पावर इन दिनों सर्वे कर रहा है। आगामी अगस्त पहले सप्ताह से स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य शुरू होगा।

ईई मिश्रा ने बताया कि स्मार्ट विद्युत मीटर लगने से विभाग व उपभोक्ता दोनों को फायदा है। स्मार्ट मीटर लगने के बाद मीटर से कोई छेड़छाड़ नहीं कर सकेगा, जिससे बिजली की चोरी रुकेगी। साथ ही उपभोक्ता स्मार्ट मीटर में बिजली के लिए मोबाइल एप से घर बैठे रिचार्ज कर सकेंगे और रिचार्ज के प्लान के मुताबिक बिजली खपत कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि उपभोक्ता स्वीकृत विद्युत भार से अधिक बिजली का उपयोग करेगा तो बिजली स्वत: ही बंद हो जाएगी।

बैठक में विभाग के अधिशासी अभियंता कन्हैया जी मिश्रा, एसडीओ संतोष अग्रवाल, हरी शंकर बिनवाल, मनोरंजन वर्मा, कैलाश सिंह के साथ ही अडानी पावर के वी एस यादव, हरीश तिवारी आदि मौजूद रहे।

Check Also

breaking

सल्ट में नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ मामला:: BJP से निष्कासित पूर्व मंडल अध्यक्ष पर बढ़ी दुष्कर्म की धारा, अब बढ़ेंगी मुश्किलें

अल्मोड़ा। सल्ट क्षेत्र में नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ व अभद्रता के आरोपी भाजपा से निष्कासित …