news logo
Almora:: माल रोड में दोपहिया वाहनों की आमने सामने भिड़ंत, दो युवक घायल
1 day ago

अल्मोड़ा। नगर की माल रोड में दो दोपहिया वाहनों की आमने सामने जोरदार भिडंत हो गई। हादसे में दो युवक घायल हो गए है। दोनों को आपताकालीन सेवा के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया।

मामला बीते शुक्रवार देर शाम का है। माल रोड में पुराना पशु अस्पताल के पास दो दोपहिया वाहनों की आमने सामने टक्कर हो गई। एक युवक के सिर व दूसरे के चेहरे पर चोटें आई है। घटनास्थल पर कुछ ही देर में लोगों की काफी भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों की सूचना के बाद 108 आपातकालीन सेवा घटनास्थल पहुंची। बाद में पुलिस भी मौके पर पहुंची।


आपातकालीन सेवा के माध्यम से दोनों घायलों को अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के अधीन बेस चिकित्सालय ले जाया गया। एक युवक के सिर व दूसरे के चेहरे पर चोटें आई थी। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों युवकों को मामूली चोट आई थी। उपचार के बाद चिकित्सकों ने दोनों युवकों को घर भेज दिया है।

Tags Almora Kotwali Almora news
Check Also
अल्मोड़ा। नगर निवासी एक शख्स ने स्थानीय एक भाजपा नेता और उनके साथियों पर मारपीट …