Breaking News
Oplus_0

38th National Games 2025:: बीएसएफ में तैनात हरियाणा की कुसुम व गुंजन ने किया कमाल, आर्टिस्टिक पेयर योगासन में जीता गोल्ड मेडल

उत्तर प्रदेश को सिल्वर तथा राजस्थान को कांस्य पदक, छठें स्थान पर रही उत्तराखंड की टीम

 

अल्मोड़ा। 38वें राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रहे योगासन खेल के तीसरे दिन योगासन खिलाड़ियों का अद्भुत प्रदर्शन देखने को मिला। आर्टिस्टिक पेयर इवेंट के महिला वर्ग के फाइनल में हरियाणा को स्वर्ण पदक, उत्तरप्रदेश ने रजत व राजस्थान को कांस्य पदक मिला।

हरियाणा के लिए गोल्ड जीतने वाली कुसुम कुमारी एवं गुंजन यादव दोनों बीएसएफ में कार्यरत हैं। साल 2021 में दोनों की एक साथ ज्वाइनिंग हुई थीं। वर्तमान में दोनों गुड़गांव में तैनात है। उन्होंने बताया कि लंबे समय से वें प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे थें। जिसकी बदौलत स्वर्ण पदक जीत पाए है। उन्होंने खिलाड़ियों को दी जा रही सुविधा के लिए प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन का आभार जताया।

योगासन प्रतियोगिता के दौरान 22 राज्यों के 171 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। रविवार को आर्टिस्टिक पेयर योगासन महिला वर्ग की फाइनल प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता में कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें हरियाणा, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तराखंड, त्रिपुरा और बिहार के कुल 16 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज कर हरियाणा की कुसुम कुमारी एवं गुंजन यादव ने 102.93 का स्कोर कर अपने बेहतरीन प्रदर्शन से स्वर्ण पदक प्राप्त किया। जबकि उत्तरप्रदेश की आर्यांशी स्वामी व सिमरन की जोड़ी ने 102.57 के स्कोर के साथ सिल्वर और राजस्थान की तरफ से तमन्ना टाक एवं पायल टाक ने 100.06 का स्कोर प्राप्त कर कांस्य पदक अपने नाम किया।

छठें स्थान पर रही उत्तराखंड की टीम

अल्मोड़ा। आर्टिस्टिक पेयर योगासन के महिला वर्ग की प्रतियोगिता में उत्तराखंड के हाथ निराशा लगी है। हालांकि, गत शनिवार को आर्टिस्टिक पेयर योगासन के पुरुष वर्ग में उत्तराखंड ने रजत पदक प्राप्त किया था। उत्तराखंड की ओर से प्राची आर्केल व मनीषा बिष्ट ने इस इवेंट में भाग लिया। 87.73 के स्कोर के साथ उनकी टीम छठें स्थान पर रही। महाराष्ट्र की टीम ने 99.87, गुजरात ने 92.13, त्रिपुरा ने 85.73 तथा बिहार के खिलाड़ियों ने 78.92 का स्कोर किया।

Check Also

VPKAS के श्रमिकों की बड़ी चेतावनी, कहा- मांग पूरी नहीं हुई तो उठाएंगे आत्मघाती कदम

अल्मोड़ा। विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान हवालबाग में धरने पर बैठे दैनिक श्रमिकों का आक्रोश …

preload imagepreload image
08:12