Breaking News
Big news
Big news logo

बड़ी खबर: जिला पंचायत अध्यक्ष ने सौंपा इस्तीफा.. पढ़ें पूरी खबर

अविश्वास प्रस्ताव से पहले ही जिलाधिकारी को सौंपा इस्तीफा

डेस्क। जिला पंचायत अध्यक्ष, रुद्रप्रयाग अमरदेई शाह ने शुक्रवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित को अपना इस्तीफा सौप दिया है। जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ 14 सदस्यों द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर शनिवार 2 जुलाई को फैसला होना था। इसके लिए जिलाधिकारी द्वारा जिला पंचायत सभागार में विशेष बैठक आमंत्रित की गई थी। डीएम मयूर दीक्षित ने इस्तीफा सौंपने की पुष्टि करते हुए बताया कि इस संबंध में शासन से दिशानिर्देश लिए जा रहे है। जिसके बाद मामले में अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

प्रस्तावित बैठक में वोटिंग होने की संभावना थी और फैसले पर मुहर लग सकती थी। लेकिन बहुमत से अपने को दूर देखते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने शुक्रवार शाम जिलाधिकारी मयूर दीक्षित को अपना इस्तीफा सौप दिया। हालांकि, जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई ने स्वास्थ्य कारणों के चलते इस्तीफा सौंपने की बात कही है।

ये भी पढ़ें

अल्मोड़ा-(बिग ब्रेकिंग): शराब के ठेकों पर नहीं रूक रही ओवररेटिंग, चार दुकानों पर 2 लाख का जुर्माना

बताते चले कि बीते 4 जून की शाम जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमंत तिवारी के नेतृत्व में जिपं के 14 सदस्यों ने हस्ताक्षर युक्त शपथ पत्र डीएम को सौंप जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग की थी। सदस्यों ने जिला पंचायत अध्यक्ष पर मनमाने ढंग से काम करने का आरोप लगाया है। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्तियां, यात्रा व्यवस्थाओं में कई कार्य मनमाने ढंग से करने सहित कई आरोप लगाए।

18 सदस्यों की जिला पंचायत रुद्रप्रयाग में 14 सदस्य अध्यक्ष से काफी नाराज है। बीते 28 दिनों से जिपं के 14 सदस्य गोपनीय स्थान पर थे, जहां उनसे सम्पर्क नहीं हो पा रहा था।

Check Also

बिग ब्रेकिंग:: जिला सैनिक कल्याण अधिकारी घूस लेते गिरफ्तार, इस एवज में मांग रहा था रिश्वत

इंडिया भारत न्यूज डेस्क। सरकारी कार्यालयों में रिश्वतखोरी के मामले लगातार बढ़ रहे है। विजिलेंस …

preload imagepreload image
08:25