Breaking News

छात्र संघ चुनाव 2022: उम्मीदवार घोषित करते ही ABVP ने तेज किया प्रचार… जिम्मेदारियां सौंपी

अल्मोड़ा: एसएसजे परिसर में छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी घोषित करने के बाद विद्यार्थी परिषद ने प्रचार तेज कर दिया है। चुनाव के लिए पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गई है।

गौरतलब है कि आगामी 24 दिसंबर को सोबन सिंह जीना परिसर में छात्र संघ चुनाव होने है। चुनाव तिथि घोषित होते ही एबीवीपी के संभावित प्रत्याशी चुनाव की तैयारी में जुट गए थे। चुनाव से एक सप्ताह पहले शनिवार यानि आज एबीवीपी ने अध्यक्ष पद के लिए कृष्ण सिंह नेगी के नाम का ऐलान किया। जिसके बाद उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।

नगर के एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी कृष्ण सिंह नेगी ने बताया कि वह पिछले 7-8 वर्षों से एसएसजे परिसर में छात्र हितों की लड़ाई लड़ रहे है। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र छात्राओं के समर्थन से एक विशाल जीत की ओर बढ़ रही है। उन्होंने सभी परिसर के सभी छात्र-छात्राओं से उनके पक्ष में मतदान करने की अपील की है।

कृष्ण सिंह नेगी एसएसजे परिसर से बी.एस.सी, एम.एस.सी की पढ़ाई पूरी करने के बाद एस.एस.जे कैंपस से ही विधि की पढ़ाई कर रहे है।

ये भी पढ़ें

छात्र संघ चुनाव 2022: एसएसजे परिसर में ABVP ने अध्यक्ष पद के उम्मीदवार का किया ऐलान, इन पर खेला दांव

 

इधर प्रत्याशी की घोषणा के बाद विद्यार्थी परिषद ने छात्रसंघ चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी है। जिसमें निवर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती को चुनाव संयोजक व नीरज बिष्ट को सह संयोजक घोषित किया गया है।

इस दौरान प्रांत मंत्री काजल थापा, प्रांत सह मंत्री राजन चंद्र जोशी, विभाग संगठन मंत्री शिवम पांडे,छात्रसंघ चुनाव प्रमुख(उत्तरांचल प्रांत) दीपक उप्रेती, निर्मल सिंह तड़ागी (प्रांत संयोजक एसएफडी), परिसर अध्यक्ष राहुल कुमार, वरुण कपकोटी, नवीन नैनवाल, नीरज सिंह बिष्ट, भारतेंदु कांडपाल पंकज बोरा, अनुनय पांडे, देवाशीष धानिक, विजय सिंह सिगवाल, ऋषि भाकुनी, रोहन नाथ, नीरज चिलवाल, विवेक तिवारी, कार्तिक जोशी, अखिलेश सिंह मेहता, कमल कुमार, तुषार जोशी, विनय तिवारी, अजय भट्ट, हितेश भट्ट, जगदीश कांडपाल, रंजना जोशी, कंचन बिष्ट, नेहा भट्ट समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

Almora:: शहीद कैप्टन दीपक सिंह को मरणोपरांत शौर्य चक्र सम्मान, आतंकवादियों से लोहा लेते हुए वीर गति को प्राप्त हुए थे जांबाज दीपक

अल्मोड़ा। अदम्य साहस, असाधारण वीरता दिखाने और देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले कैप्टन …

preload imagepreload image
18:32