भूकंप के झटकों से दहशत में लोग
इंडिया भारत न्यूज डेस्क: दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। मंगलवार दोपहर करीब एक बजे धरती हिलने पर लोग घरों से बाहर निकल आए। वही, नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.4 बताई जा रही है।
भूकंप का केंद्र जम्मू कश्मीर के डोडा में बताया जा रहा है, जो जमीन की सतह से 6 किलोमीटर नीचे था। भूकंप का केंद्र हिमाचल प्रदेश स्थित मनाली से 163 किलोमीटर दूर है।
भारत के अलावा पाकिस्तान व चीन में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। वही, हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के भरमौर, कुल्लू, ऊना, हमीरपुर, मंडी में भूकंप के झटके महसूस किए गए। फिलहाल, भूकंप से कहीं कोई नुकसान की खबर नहीं है।