नगर निगम में 18 और नगर पंचायत द्वाराहाट में प्राप्त हुई थी एक आपत्ति, गठित कमेटी ने आपत्तियों की सुनवाईं कर किया निपटारा
अल्मोड़ा। निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर है। वार्डवार अनंतिम आरक्षण सूची जारी होने के होने के बाद आपत्ति मांगी गई थीं। इस दौरान कुल 19 आपत्तियां दर्ज हुई थी। जिसमें नगर निगम में 18 व द्वाराहाट नगर पंचायत में एक आपत्ति मिली थी। जबकि नगर पालिका चिलियानौला रानीखेत, नगर पंचायत चौखुटिया व भिकियासैण से कोई आपत्ति दर्ज नहीं हुई थी।
आपत्तियों की सुनवाईं के लिए कमेटी गठित की गई थी। रविवार को कलेक्ट्रेट में करीब तीन घंटे तक आपत्तियों पर सुनवाई हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक कुमार पांडेय व कमेटी सदस्यों द्वारा बारी बारी से सभी पक्षकारों को सुना गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिनकी आपत्तियां थीं उन सभी को आरक्षण से संबंधित सभी दस्तावेजों का अवलोकन कराया गया। उन्होंने बताया कि 100 फीसदी आपत्तियों का निस्तारण कर लिया गया है। फाइनल रिपोर्ट तैयार की जा रही है देर शाम तक फाइल निदेशालय को भेज दी जाएगी।
इस दौरान नगर आयुक्त दिवेश शाशनी, एडीएम सीएस मर्तोलिया, सहायक नगर आयुक्त भरत त्रिपाठी, ईओ द्वाराहाट जीवन सिंह रावत आदि मौजूद रहे।