इंडिया भारत न्यूज़ डेस्क(IBN): हिमांचल में चुनावी बिगुल बज चुका है। 68 विधानसभा सीटों वाले हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को वोटिंग होगी। जबकि 8 दिसंबर को चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि हिमाचल में कुल 55 लाख मतदाता मतदान करेंगे। 68 विधानसभा सीटों वाले हिमाचल में नोटिफिकेशन 17 अक्टूबर को जारी होगी। 25 अक्टूबर तक प्रत्याशी नामांकन करा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 27 अक्टूबर को होगी। 29 अक्टूबर तक प्रत्याशी अपनी दावेदारी वापस ले सकते हैं। 12 नवंबर को वोटिंग होगी और 8 दिसंबर को नतीजे घोषित होंगे।
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में फिलहाल बीजेपी सत्ता पर काबिज है। राज्य में विधानसभा की 68 सीटें हैं और यहां बहुमत का आंकड़ा 35 है। हिमाचल प्रदेश में वर्ष 2017 में हुए 68 सीटों पर विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 44 जबकि कांग्रेस को 21 सीटें हासिल हुई थीं। तीन सीटें अन्य के खाते में गई थीं। हिमाचल की 68 सीटों में से 48 सामान्य वर्ग, 17 अनुसचित जाति (SC)और 3 अनुसूचित जनजाति वर्ग (ST) के लिए आरक्षित हैं।
गौर हो कि प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी के गृहराज्य गुजरात में भी इसी साल विधानसभा चुनाव होने है, लेकिन इसके लिए तारीखों की घोषणा फिलहाल चुनाव आयोग की ओर से नहीं की गई है। जिस पर निर्वाचन आयोग ने कहा कि परंपरा, मतदान की तारीखों में अंतर और मौसम सहित विभिन्न कारकों पर विचार के बाद यह फैसला लिया गया। आयोग ने कहा कि कई राज्यों में चुनावों की घोषणा से कुछ के परिणामों के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है। वहीं आचार संहिता की अवधि भी लंबी हो जाती है।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz
हमसे यूट्यूब पर जुड़ें
https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA