Breaking News
Big news
Big news logo

अल्मोड़ा (बड़ी खबर): नाबालिग ने किशोरी के साथ किया दुष्कर्म.. जान से मारने की धमकी

अल्मोड़ा। जिले में एक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। एक नाबालिक किशोर ने एक किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता व आरोपी दोनों नाबालिग है। परिजनों की तहरीर के बाद राजस्व पुलिस ने पोक्सो एक्ट समेत अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी किशोर को बाल संरक्षण गृह अल्मोड़ा भेज दिया गया है।

मामला जिले के स्याल्दे तहसील का है। राजस्व पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते 12 अप्रैल को तहसील के एक गांव में नाबालिग किशोर ने गांव के ही नाबालिग किशोरी के साथ घर में घुसकर दुष्कर्म किया। यही नहीं आरोपी किशोर ने इसका खुलासा करने पर पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी। इस दौरान पीड़िता की मां घास लेने के लिए खेत में गई हुई थी। जबकि पिता दुकान में थे।

परिजनों की ओर से बीते शुक्रवार को मामले में राजस्व पुलिस को तहरीर सौंपी गई। नायब तहसीलदार दीवान गिरी गोस्वामी ने बताया कि पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर आरोपी नाबालिग किशोर के खिलाफ पोक्सो एक्ट व धारा 376 व 506 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़िता व आरोपी का मेडिकल भी करा लिया गया है। कोर्ट पेशी के बाद नाबालिग किशोर को बाल संरक्षण गृह अल्मोड़ा भेज दिया गया है।

Check Also

जागेश्वर में अतिक्रमण पर 40 लोगों को नोटिस, अतिक्रमणकारियों में मचा हडकंप

अल्मोड़ा। जागेश्वर कस्बे में दुकानदारों और ठेला स्वामियों द्वारा किए गए अतिक्रमण को लेकर लोक …

preload imagepreload image
20:13