Breaking News

सनसनी: यहां एक ही परिवार के 9 लोगों की लाश मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी

डेस्क। एक ही परिवार के 9 लोगों की लाश मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस खबर के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। यह आत्महत्या है या फिर हत्या पुलिस इसकी जांच में जुट गई है।

मामला महाराष्ट्र के सांगली जिले का है। मुंबई से करीब 350 किमी दूर सांगली ​जिले के म्हैसल में सोमवार को एक घर में 9 लोगों की लाश मिली है। सभी मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे है। क्षेत्रीय पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

मरने वालों में चार महिलाएं और पांच पुरुष हैं। पुलिस का कहना है कि यह एक साथ आत्महत्या करने का मामला हो सकता है। हालांकि मौत की सही वजह, पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट होगी। वहीं अधिकारियों का दावा है कि मरने वालों ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन किया था।

Check Also

जागेश्वर में अतिक्रमण पर 40 लोगों को नोटिस, अतिक्रमणकारियों में मचा हडकंप

अल्मोड़ा। जागेश्वर कस्बे में दुकानदारों और ठेला स्वामियों द्वारा किए गए अतिक्रमण को लेकर लोक …

preload imagepreload image
21:08